Shubman Gill Video: आईपीएल के सातवें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हुईं. दोनों टीमों का मौजूदा सीजन में यह दूसरा मुकाबला है. गुजरात की टीम ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था. वहीं, चेन्नई ने ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को शिकस्त दी थी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.
शुभमन गिल ने की गलती
शुभमन पहली बार महेंद्र सिंह धोनी की टीम के ग्राउंड पर कप्तानी करने उतरे. इसका दबाव उनके ऊपर साफ दिखा. टॉस के दौरान गिल कन्फ्यूज नजर आए. उन्होंने एक ऐसी गलती की जिसे देखकर चेन्नई के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी हंसने लगे. मैच रेफरी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर की भी हंसी निकल गई. गिल ने जल्दबाजी में गलत फैसला ले लिया और उसे तुरंत ठीक किया.




